CG News: फैक्ट्री के मजदूर की शिवनाथ नदी में मिली लाश, तीन दिन से था लापताCG News: शिवनाथ नदी में गुरुवार को फिर एक ग्रामीण की लाश तैरते मिली है। ग्रामीण ने आत्महत्या की है या किसी हादसे में उसकी जान गई है।राजनंदगांव•Nov 15, 2024 / 11:17 am• Love SonkarCG NewsCG News: मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में गुरुवार को फिर एक ग्रामीण की लाश तैरते मिली है। ग्रामीण ने आत्महत्या की है या किसी हादसे में उसकी जान गई है। बसंतपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। नदी में तैरते मिली लाश की पहचान भोथीपार खुर्द गांव के निवासी तुकाराम साहू के रूप में हुई है।